Movie prime

सब-इंस्पेक्टर पर युवती से दुष्कर्म और मारपीट का आरोप, महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज

सब-इंस्पेक्टर पर युवती से दुष्कर्म और मारपीट का आरोप, महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज

झारखंड की राजधानी रांची के महिला थाने में पलामू की रहने वाली एक युवती ने यौन शोषण का गंभीर आरोप दर्ज कराया है। मामला झारखंड पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर से जुड़ा है, जो वर्तमान में सिमडेगा जिले के वायरलेस विभाग में पदस्थापित है। युवती की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता वर्तमान में पढ़ाई के लिए रांची में रह रही थी और एक छात्रावास में निवास कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के माध्यम से एक सब-इंस्पेक्टर से हुई। बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध प्रगाढ़ हो गए। पीड़िता ने बताया कि वह कई बार आरोपी सब-इंस्पेक्टर के साथ रांची के पुंदाग इलाके में स्थित उसके किराए के आवास पर गई, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए।

शादी का वादा कर बनाया संबंध, फिर किया इनकार
युवती के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर ने उससे शादी का वादा किया और इसी भरोसे पर वह उसके साथ रिश्ते में रही। लेकिन जब उसने विवाह की बात दोहराई, तो आरोपी टालमटोल करने लगा। आखिरकार उसने युवती का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया और संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया।

सिमडेगा पहुंचने पर की मारपीट, फिर भगाया
आरोप है कि युवती 19 जून 2025 को सिमडेगा जाकर आरोपी से मिलने की कोशिश की। लेकिन बस स्टैंड पर ही सब-इंस्पेक्टर ने उसके साथ मारपीट की और उसे वहां से जबरन भगा दिया। इस घटना के बाद युवती मानसिक रूप से टूट गई और उसी समय उसके पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण वह पलामू स्थित अपने घर लौट गई।

घर लौटने के बाद पीड़िता ने रांची के महिला थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस पर महिला थाना कांड संख्या 20/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच का जिम्मा सब-इंस्पेक्टर निर्मला महतो को सौंपा गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।