Movie prime

जैक बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के सफल विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित : अलोक दुबे

आज संध्या 4:00 बजे से पासवा (पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन) के प्रदेश कार्यालय में पासवा के सक्रिय सदस्यों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की गई एवम सक्रिय सदस्यों को आगामी आयोजन हेतु विभिन्न जिम्मेवारियां भी दी गईं हैं।

ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्र का सबसे बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह खेलगांव रांची में आयोजित किया जाएगा जिसमें जैक बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई के मैट्रिक और इंटर के सफल 20,000 से अधिक मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। लोकसभा चुनाव के पश्चात जून के द्वितीय सप्ताह में सम्मान समारोह आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया। तत्पश्चात झारखंड के प्रत्येक जिले में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा ताकि प्रत्येक जिले के मैट्रिक और इंटर के तीनों बोर्ड के मेघावी बच्चों को भी उनके जिले में सम्मानित किया जा सके।

छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन हेतु चतरा निवासी सह गॉड फ्रे स्कूल के डायरेक्टर नीरज सहाय को प्रदेश प्रवक्ता जबकि सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर के रूप में फैजान राजा एवं रुखसार अरा को सर्वसम्मति से चयनित किया गया है।

बैठक का संचालन राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा ने किया।
बैठक में साक्षी प्रिया,सृष्टि श्रेया, विशाखा कुमारी, राज नंदनी, विद्या कुमारी, सिदरा नदीम, नौरस नदीम, तोषी कुमारी, मोहम्मद रेहान हसन, इमरान खान, मोहम्मद अजहर, रोशन लिंडा, सलोनी कुमारी, सोनम कुमारी, फैजान राजा, हसनैन रजा, कामरान खान, जबीर राजा, रुखसार अरा, प्रीति कुमारी, अमृता कुमारी और प्रियंका भारती सम्मिलित हुए।