Movie prime

सिल्ली सीट से सुदेश महतो ने भरा नामांकन, हिमंता विश्व सरमा भी रहे साथ

आज सिल्ली विधानसभा सीट से आजसू के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की बड़ी भीड़ ढोल-नगाड़ों के साथ उनके साथ कदम से कदम मिलाती नजर आई। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री और भाजपा झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा भी सुदेश महतो के साथ उपस्थित रहे, जिससे पूरे कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया।


नामांकन से पहले मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से लेकर समाहरणालय तक एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में हिमंता विश्व सरमा, सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो सहित एनडीए के कई प्रमुख नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरे मार्ग में समर्थकों का उत्साह देखने लायक था, जो सुदेश महतो के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन प्रकट कर रहे थे।