सिल्ली सीट से सुदेश महतो ने भरा नामांकन, हिमंता विश्व सरमा भी रहे साथ

आज सिल्ली विधानसभा सीट से आजसू के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की बड़ी भीड़ ढोल-नगाड़ों के साथ उनके साथ कदम से कदम मिलाती नजर आई। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री और भाजपा झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा भी सुदेश महतो के साथ उपस्थित रहे, जिससे पूरे कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया।
हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे!
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) October 25, 2024
आज सिल्ली की जनता की सेवा और विकास के संकल्प के साथ सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा झारखंड के सह चुनाव प्रभारी श्री @himantabiswa जी मुख्य रूप से मौजूद रहे।#AJSU #NDA#Silli #Himant_Biswa_Sarma pic.twitter.com/DWwbnLlqql
नामांकन से पहले मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से लेकर समाहरणालय तक एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में हिमंता विश्व सरमा, सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो सहित एनडीए के कई प्रमुख नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरे मार्ग में समर्थकों का उत्साह देखने लायक था, जो सुदेश महतो के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन प्रकट कर रहे थे।
