मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत
Oct 4, 2024, 13:35 IST

मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध खनन और लैंड स्कैम के आरोपी प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आज हुई सुनवाई में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की खंडपीठ ने उन्हें जमानत प्रदान की। इससे पहले, जनवरी 2023 में झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद प्रेम प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत के दौरान शर्त रखी कि प्रेम प्रकाश अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा करेंगे और कोर्ट की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकेंगे।