Movie prime

दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड ATS की संयुक्त कार्रवाई, संदिग्ध आतंकी शाहबाज़ अंसारी गिरफ्तार

झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस ने मिलकर बड़ी सफलता हासिल करते हुए लोहरदगा जिले से एक संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया है। शाहबाज अंसारी, जो रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र का निवासी है, को सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी गांव से पकड़ा गया।

पहले भी हो चुकी हैं छापेमारी
इससे पहले झारखंड एटीएस ने रांची, हजारीबाग और लोहरदगा समेत कई जगहों पर छापेमारी कर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान इस मॉड्यूल के प्रमुख डॉ. इश्तियाक अहमद को रांची के बरियातू से पकड़ा गया था। इसके अलावा, फैजान उर्फ मुन्ना को हजारीबाग से और मो. रिजवान तथा मुफ्ती रहमतुल्लाह को चान्हो से गिरफ्तार कर दिल्ली की स्पेशल टीम के हवाले किया गया था।

हथियार और दस्तावेज बरामदगी में भी शाहबाज का नाम
अगस्त 2024 में लोहरदगा के कुडू के हेंजला कौवाखाप गांव में एटीएस की छापेमारी के दौरान दो हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस कार्रवाई में शाहबाज अंसारी का नाम सामने आया था, लेकिन वह उस समय फरार हो गया था।

स्पेशल टीम की निगरानी में हुआ गिरफ्तार
दिल्ली स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने शाहबाज को पकड़ने के लिए योजना बनाकर छापेमारी की। आखिरकार, दिल्ली स्पेशल सेल के कांड संख्या 301/24 के तहत आरोपी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया। झारखंड में संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल पर लगातार कार्रवाई यह दिखाती है कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।