मुझे भी निलंबित कर दीजिए, बाहर मेरी किरकिरी हो रही है : नीलकंठ सिंह मुंडा
Updated: Aug 1, 2024, 13:20 IST

भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो से व्यंग्यात्मक रूप में कहा,"मुझे भी सस्पेंड कर देते। बाहर में मेरी किरकिरी हो रही है महोदय।" उन्होंने अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए पूछा कि उनका क्या दोष था जो उन्हें निलंबित नहीं किया गया।
दरअसल, भाजपा के 18 विधायकों को स्पीकर ने सदन से निलंबित किया है, लेकिन इनमें नीलकंठ सिंह मुंडा का नाम शामिल नहीं था। इस पर उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मुझे जात से निकाल दिया गया है। मुझ पर संदेह किया जा रहा है, और बाहर आप पर भी संदेह किया जा रहा है।" नीलकंठ सिंह मुंडा ने इस स्थिति में अपना असंतोष व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे भी सस्पेंड कर दीजिए।"