निलंबित आईएएस छवि रंजन ने मांगी जब्त दस्तावेजों की जांच की अनुमति
Jan 2, 2025, 13:35 IST
रांची के पूर्व उपायुक्त और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन ने विशेष PMLA कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों को देखने की अनुमति मांगी है।
हालांकि, छवि रंजन के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में इन दस्तावेजों का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। इस पर कोर्ट ने छवि रंजन से यह स्पष्ट करने को कहा है कि वे किन दस्तावेजों की जांच करना चाहते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मनरेगा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभियुक्त पूजा सिंघल ने भी ऐसी ही मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था।