राज्यपाल से टाना भगत संघ के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, समस्याओं पर हुई गंभीर चर्चा
Nov 21, 2024, 17:10 IST
अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राज भवन में मुलाकात की। इस शिष्टमंडल का नेतृत्व दीपक टाना भगत ने किया। मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने टाना भगत समुदाय की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को गंभीरता से सुना और उनकी चिंताओं पर ध्यान दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के समक्ष अपने समुदाय से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को रखा, जिन पर राज्यपाल ने सकारात्मक वार्ता की। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुलाकात से टाना भगत समुदाय की लंबित समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।