Movie prime

NH-33 पर धू–धू कर जल उठा टैंकर, ड्राइवर खलासी की खैरियत को लेकर संशय

 

रांची-हजारीबाग मार्ग एनएच 33 चरही घाटी यूपी मोड़ पर तब अफरा-तफरा महौल बन गया जब एक टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के उसमें ब्लास्ट हो गया है। घटना मंगलवार तीन बजे के करीब की है। बताया जाता है कि टैंकर में पेट्रोल था। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नही हो पाई है। टैंकर के चालक और उपचालक के बारे में भी जानकारी नही मिल पा रही है। आग लगने के बाद प्रशासन सतर्क है औऱ दोनों ओर से एनएच 33 में वाहन के परिचालन को रोक दिया गया है ताकि आग पूरी तरह ना फैले। आग इतनी भयावह है कि दमकल और प्रशासन के लोग भी उसके नजदीक नही जा पा रहे है। लोगों का कहना है कि गाड़ी का ड्राइवर और खलासी कूद कर भाग गये है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि ड्राइवर और खलासी उसी में झुलस गए। जब तक आग पर काबू नही पाया जाएगा स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाएगी। तेल का टैंकर हजारीबाग की ओर रामगढ़ की ओर जा रहा था। समाचार लिखे जाने तक आग बेकाबू होती जा रही थी।