Movie prime

झारखंड में फिर बढ़ेगा तापमान, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण का असर खत्म

 
झारखंड में एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब खत्म हो गया है. ऐसे में आज राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है. वहीं दूसरी तरफ सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम के साथ साथ संताल परगना के कुछ इलाकों में तो हीट वेव चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजधानी रांची के उच्चतम एवं न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. उच्चतम तापमान 18 मई तक बढ़कर 40 डिग्री सेंटीग्रेड हो जाएगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच जाने का अनुमान है. हालांकि 20 और 21 मई को कई इलाकों में बारिश के आसार हैं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.