टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। गौरतलब है कि आलमगीर आलम ने 18 जुलाई (गुरुवार) को कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत की अपील की थी।
गौरतलब है कि ईडी ने आलमगीर आलम को दो दिनों की पूछताछ के बाद 15 मई 2024 को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्हें पूछताछ के लिए 14 और 15 मई को ईडी दफ्तर बुलाया गया था। जिसके बाद 15 मई को, पूछताछ के दौरान, ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया।
बताते चलें कि ईडी ने 4 जुलाई को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और जहांगीर आलम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लिया है। अब तक इस मामले में ईडी ने आलमगीर आलम समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने 3000 करोड़ की अपराध की आय के तहत यह कार्रवाई की है और जांच के दौरान 35 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की है। पूर्व मंत्री के आप्त सचिव के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से ईडी ने 32.20 करोड़ रुपए भी बरामद किए थे।
