Movie prime

घूसखोरी के जाल में फंसे कोतवाली थाना के दारोगा जी! एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

रांची में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कोतवाली थाना में तैनात एक दारोगा को पांच हजार रुपये घूस लेते हुए धर दबोचा। दारोगा पर आरोप था कि वह एक व्यक्ति से उसके जब्त मोबाइल को थाना से छुड़वाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए एक आरोपी का महंगा मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिया था। इस मामले की जांच कर रहे दारोगा ऋषिकांत ने मोबाइल वापस दिलाने के एवज में आरोपी के परिजन से पांच हजार रुपये की मांग की थी।

जब पीड़ित को न्याय के बदले घूस की मांग की जानकारी मिली, तो उसने सीधे एसीबी से संपर्क किया और लिखित शिकायत दर्ज करवाई। एसीबी ने मामले की जांच की, जिसमें दारोगा के खिलाफ आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसीबी ने एक योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को दारोगा के पास भेजा और घूस की रकम सौंपने को कहा। जैसे ही दारोगा ऋषिकांत ने शिकायतकर्ता से पैसे लिए, मौके पर पहले से तैनात एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।