सुप्रीम कोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की याचिका पर अब 10 फरवरी को होगी सुनवाई

झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 10 फरवरी को सुनवाई होगी। यह याचिका दुमका सिविल कोर्ट द्वारा चार्ज फ्रेम किए जाने के खिलाफ दायर की गई थी, जिसे झारखंड हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच में जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। इससे पहले 24 जनवरी को हुई सुनवाई में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने बहस के लिए समय मांगा था, जिसे अदालत ने स्वीकार किया और अगली तारीख 10 फरवरी तय की।
क्या है पूरा मामला?
मामला वर्ष 2018 का है, जब दुष्कर्म पीड़िता एक नाबालिग बच्ची की आपत्तिजनक तस्वीर अस्पताल से वायरल होने का आरोप लगा था। इस मामले में इरफान अंसारी पर आरोप है कि तस्वीर उनके मोबाइल से लीक हुई थी। इसके बाद जामताड़ा थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया और दुमका के एमपी-एमएलए कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

21 दिसंबर 2022 को दुमका सिविल कोर्ट ने इस मामले में उनके खिलाफ चार्ज फ्रेम किया था। इस आदेश को उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी, लेकिन वहां से राहत नहीं मिली। अब सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर 10 फरवरी को सुनवाई होगी, जहां यह तय होगा कि उन्हें इस मामले में कोई राहत मिलेगी या नहीं।