पश्चिम बंगाल में चोरी, झारखंड में पनाह! रूपनारायणपुर पुलिस ने शातिर गिरोह का किया भंडाफोड़

रूपनारायणपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पश्चिम बंगाल में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर झारखंड में छिप जाता था। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना नसीब खान सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राहुल हाड़ी और विशाल हाड़ी भी शामिल हैं, जिनकी उम्र लगभग 20 वर्ष है।
थाना प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह का सरगना एक स्थानीय दुकान पर मौजूद है। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, नसीब खान भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने नाटकीय अंदाज में उसे धर दबोचा।
चोरी का अनोखा तरीका
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के एक सदस्य की इलाके में सीमेंट की दुकान थी, जिसका फायदा उठाकर वे इलाके की रेकी करते थे। रात होते ही चार पहिया वाहन से झारखंड के हांसी पहाड़ी इलाके पहुंचते और यूथ क्लब के पास सोने का नाटक करते। इसके बाद सुनसान घरों को निशाना बनाकर चोरी को अंजाम देते और फरार हो जाते। चोरी का सामान विशाल हाड़ी के घर में छिपाया जाता था।

थाना प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य ने बताया कि तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और जल्द ही चोरी का माल बरामद किया जाएगा। इस गिरोह की गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।