Movie prime

डोरंडा में ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी, CCTV भी उखाड़ ले गए चोर

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में नए साल की रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। दुकान के मालिक गोपाल सोनी के अनुसार, चोरों ने 10 से 15 लाख रुपये के गहने चुरा लिए। बताया जा रहा है कि चोर दुकान के पीछे की दीवार काटकर अंदर घुसे और तिजोरी तोड़कर सारे गहने लेकर फरार हो गए। साथ ही चोरों ने चालाकी दिखाते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर को भी उखाड़कर साथ ले गए, जिससे पुलिस को सुराग जुटाने में मुश्किल हो रही है।

इसके अलावा दुकान के पास की एक अन्य दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन चोर वहां से कुछ खास नहीं ले पाए। घटना की सूचना मिलते ही हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा और डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।