एकलव्य टावर में चोरों का धावा, चार फ्लैट्स के ताले टूटे, लाखों की चोरी

राजधानी रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। एकलव्य टावर में अज्ञात चोरों ने एक साथ चार फ्लैट्स के ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना गुरुवार तड़के हुई, जब चार चोर अपार्टमेंट में घुसे और आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, चोरों ने फ्लैट नंबर 406, 502, 507 और 304 के ताले तोड़े। इन घरों के मालिक शहर से बाहर थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और 5 लाख से ज्यादा नकदी उड़ा ली। सोसाइटी के मुताबिक, चोरी गए सामान की कुल कीमत 15 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है।
CCTV में कैद हुए नकाबपोश चोर
अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरों में चारों चोर साफ नजर आ रहे हैं। वे हथौड़ी और ताले तोड़ने वाले अन्य औजारों के साथ अपार्टमेंट में घुसे थे। चेहरा छुपाने के लिए सभी ने मंकी कैप पहन रखा था। करीब 3 बजे के आसपास चोर अपार्टमेंट में दाखिल हुए और आराम से चोरी कर चलते बने। एकलव्य टावर में रहने वाले कौशल ने बताया कि अपार्टमेंट में सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती है, लेकिन वारदात के समय वह सो रहा था। गार्ड की मौजूदगी में ही चोरों ने इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया, जिससे सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी, गार्ड से होगी पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही पुंदाग पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है। पुंदाग ओपी प्रभारी कृष्ण तिवारी ने बताया कि चोरी के संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन अपार्टमेंट के गार्ड से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।