Movie prime

दुमका में नक्सली के नाम पर चिपकाया धमकी भरा पोस्टर, जांच में जुटी पुलिस

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बेनागड़िया-कौवामहल गांव में नक्सलियों के नाम से धमकी भरे कई पोस्टर चिपकाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इन पोस्टरों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। यह पोस्टर खुर्शीद आलम की टेलरिंग दुकान के बाहर लगाए गए थे, जिनमें गंभीर धमकियां दी गई हैं।

पोस्टर में दी गई चेतावनी
खुर्शीद अंसारी, जो पेशे से दर्जी हैं, उनकी दुकान के बाहर मिले पोस्टर में लिखा गया है कि यदि वे सालबदरा में स्थित जमीन नक्सलियों को नहीं सौंपते हैं, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पोस्टर पर भाकपा (माओवादी) का नाम अंकित होने से क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। यह क्षेत्र पहले नक्सली गतिविधियों से प्रभावित रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में पुलिस कार्रवाई के चलते ऐसी घटनाएं कम हो गई थीं।

पुलिस ने मौके पर की छानबीन
घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पोस्टरों को जब्त कर जांच शुरू की। पूछताछ में खुर्शीद अंसारी ने बताया कि धमकी में जिस सालबदरा गांव की जमीन का जिक्र किया गया है, वह पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके में स्थित है। दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व या असामाजिक समूह की करतूत हो सकती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।