Movie prime

तमाड़ : बारात जा रही बस में करंट लगने से तीन की मौत, पांच घायल

तमाड़ थाना क्षेत्र में देर रात कुचई से चोगागुटू जा रहे बारातियों से भरी बस में करंट लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में सवार लोगों की संख्या अधिक थी, इसलिए कुछ बाराती बस की छत पर सवार थे।

चिपीबांधडीह गांव के चोगागुटू टोला में 33000 वोल्ट की हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से बस में बैठे दर्जनों लोग झुलस गए। बस की छत पर बैठे तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तुरंत ही स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तमाड़ के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में कुचाई थाना के बारूहातू गांव के जितेन मुंडा (15 वर्ष), दिनेश मुंडा (34 वर्ष) और मुंडा मुंडा (32 वर्ष) शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों को रिम्स रेफर किया गया है।

मृतक और घायल सभी बराती दीपक डिलक्स बस में सवार होकर देगागाड़ी गांव के चोगागुटू में स्व. ठाकुर मुंडा की सुपुत्री सबिता कुमारी के घर जा रहे थे। मामले की जांच तमाड़ थाना पुलिस कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।