Movie prime

रामनवमी पर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, 40 जगहों पर रहेगी QRT, ट्रैफिक रूट में होगा बदलाव

रामनवमी को लेकर रांची में प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। राजधानी के शहरी और ग्रामीण हिस्सों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है। 12 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 300 एसआई और करीब 3500 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर वहां विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है। हर मोहल्ले में धार्मिक स्थलों के आसपास सतर्कता बरती जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

ड्रोन से निगरानी और प्वाइंट्स पर कड़ी चौकसी
शहर के 20 थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है। थाना प्रभारियों को ड्रोन मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। डोरंडा, मेन रोड, कांके, नगड़ी, रातू, पिठौरिया, बुढ़मू, मांडर और बरियातू सहित कई इलाकों में 25 से अधिक प्रमुख प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां पुलिस बल 24 घंटे मुस्तैद रहेगा। ट्रैफिक प्लान को भी नए सिरे से तैयार किया गया है।

डीसी ने किया जुलूस मार्ग और मंदिरों का निरीक्षण
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रामनवमी जुलूस के रूट और मंदिरों का जायजा लिया। उन्होंने हेहल मंडप टोली, रातू रोड बजरंगबली मंदिर, पिस्का मोड़ का विश्वनाथ शिव मंदिर, पंडरा का महावीर मंदिर और तपोवन मंदिर सहित कई स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं।

सीसीटीवी से 400 जगहों की होगी निगरानी
शहर के 400 से ज्यादा लोकेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम में तीन शिफ्टों में विशेष टीम को तैनात किया गया है, जो हर संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित थाना को देगी।

क्यूआरटी और सीआरपीएफ की तैनाती
40 स्थानों पर क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को तैनात किया गया है। हर क्यूआरटी में 15 जवान हैं और थानेदार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा सीआरपीएफ की दो कंपनियों को भी तैनात किया गया है ताकि आपात स्थिति में तत्काल एक्शन लिया जा सके।

भड़काऊ गीतों पर रहेगी सख्त नजर
रामनवमी के जुलूस में किसी भी प्रकार के उत्तेजक गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रामनवमी पर ट्रैफिक रूट में ये होंगे बदलाव

-दोपहर 1 बजे से जुलूस समाप्ति तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्हें रिंग रोड से भेजा जाएगा।

-किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक तक सामान्य वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

-एसएसपी आवास से कचहरी चौक और शहीद चौक जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे।

-सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन केवल जेल चौक तक जा सकेंगे।

-रेडियम चौक, कमिश्नर चौक, अल्बर्ट एक्का चौक और कई अन्य स्थानों की ओर जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे।

-चुटिया बाजार रोड और ओवरब्रिज के कई रूट्स पर भी सामान्य वाहनों की आवाजाही पर रोक होगी।

-पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक तक यातायात बंद रहेगा।

7 अप्रैल को चैती दुर्गा विसर्जन के कारण भी ट्रैफिक में बदलाव

-सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों को शहरी क्षेत्र में घुसने की इजाजत नहीं होगी।

-विसर्जन के समय जरूरत अनुसार रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा।