Movie prime

भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज्यपाल से की मुलाक़ात

भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज राज भवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा से करने की प्रेरणा दी। राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि वे सदैव अपने दायित्वों को पूरी तत्परता और जिम्मेदारी के साथ निभाएं, ताकि वे समाज और राष्ट्र की सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर सकें।