Movie prime

TSPC उग्रवादियों ने पलामू में चिपकाया धमकी भरा पोस्टर, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड के पलामू जिले में शनिवार सुबह एक बार फिर से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) ने अपनी मौजूदगी जताने की कोशिश की। पांडू प्रखंड कार्यालय की दीवार पर संगठन द्वारा चिपकाया गया पोस्टर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

पोस्टर के जरिए दी चेतावनी
TSPC द्वारा लगाए गए पोस्टर में बीड़ी पत्ता ठेकेदारों, मुंशी और दलालों को सीधी चेतावनी दी गई है। पोस्टर में मजदूरों के अधिकारों की बात करते हुए उन्हें उचित मजदूरी, दवाइयां, भोजन, वस्त्र, टेंट और प्रकाश की व्यवस्था देने की मांग की गई है।

संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि मजदूरी का भुगतान बकाया है, तो बीड़ी पत्तों को खलिहान से हटाना पूरी तरह रोका जाए। इसके अलावा रोज़ाना मजदूरी भुगतान की बात भी जोर देकर कही गई है।

पोस्टर में लिखे गए अहम संदेश:

  • "ठेकेदार, मुंशी, दलाल सतर्क रहें, TSPC तैयार है"
  • "माओवादी के नाम पर लेवी लेने-देन वालों को जन अदालत में सज़ा दो"
  • "मजदूरों को उनका पूरा हक मिलना चाहिए"
  • "बकाया मजदूरी होने पर काम बंद करो"
  • "जल, जंगल और जमीन हमारी धरोहर है, इसकी रक्षा जरूरी है"
  • "पोस्ता खेती और अफीम तस्करी से जनता दूर रहे"
  • "हमें चाहे जो कहे – नक्सली या उग्रवादी, हमारा मकसद है आज़ादी"

कार्यालय की दीवार पर यह पोस्टर सार्वजनिक स्थान पर लगे होने के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। कार्यालय बाजार के समीप है, जहां आम जनता का रोजाना आना-जाना होता है।

पुलिस ने लिया संज्ञान
घटना की जानकारी मिलते ही पांडू पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पोस्टर लगाने के पीछे कौन लोग हैं और इसे किस समय चिपकाया गया। गौरतलब है कि हाल ही में मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि TSPC एक बार फिर सक्रिय होने की फिराक में है।