लातेहार में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, सुखाड़ राहत योजना के तहत ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

झारखंड के लातेहार जिले की साइबर सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देवघर से दो साइबर ठगों को धर दबोचा है। इन पर एक महिला से ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है। दोनों आरोपियों की पहचान कांग्रेस कुमार (24) और साउल अंसारी (26) के रूप में की गई है।
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) एवं साइबर थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने जानकारी दी कि पीड़ित महिला इंद्रमुनी उरांव ने 6 मई को साइबर थाना, लातेहार में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि सुखाड़ राहत योजना के तहत ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर उससे 2 लाख 37 हजार 600 रुपये की ठगी की गई।

जांच के बाद देवघर से पकड़े गए आरोपी
शिकायत मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने तकनीकी जांच के आधार पर देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन, दो बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड और दो सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। छापेमारी दल में साइबर थाना के पिंटू कुमार, आरक्षी सुरेश कुमार सिंह और विरेंद्र पासवान शामिल रहे।