Movie prime

लोहरदगा में लेवी वसूलने आये दो नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

लोहरदगा पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुड़ू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संगठन से जुड़े दो सक्रिय उग्रवादियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये दोनों नक्सली क्षेत्र में चल रहे पुलिया निर्माण कार्य से लेवी वसूलने आए थे।

लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुड़ू थाना क्षेत्र के लवागाई इलाके में पुलिया निर्माण कार्य चल रहा था, जहां कार्य कर रहे संवेदक से पीएलएफआई द्वारा लंबे समय से अवैध रूप से लेवी की मांग की जा रही थी। संवेदक को धमकी दी जा रही थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उसे जान से मार दिया जाएगा और निर्माण कार्य में लगे संसाधनों को आग के हवाले कर दिया जाएगा।

वाहनों को जलाने की कोशिश
एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर लगे वाहनों को जलाने का प्रयास किया था। साथ ही पीएलएफआई के नाम से पोस्टर चिपकाकर इलाके में भय का माहौल बनाने की कोशिश की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई और संवेदक से संपर्क में आए उग्रवादियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

30 हजार नकद के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस की योजना कामयाब रही और जब नक्सली लेवी की रकम लेने पहुंचे तो उन्हें मौके से ही 30,000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान खूंटी जिले के घाघरा गांव के निखिल मुंडा उर्फ पिंटू और सुनील संगा के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

एसपी ने यह भी जानकारी दी कि पुलिस अब पीएलएफआई के मास्टरमाइंड और बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी और छापेमारी अभियान चला रही है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी हाल में राज्य में उग्रवाद और अवैध वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।