Movie prime

दो दिवसीय आईपीएम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, किसानों को दी गयी जानकारी


Ranchi: भारत सरकार के अंर्तगत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र,रांची द्वारा रांची जिले के रातु प्रखंड अंतर्गत चितरकोटा ग्राम में दो दिवसीय आईपीएम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया एवं मौजूद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के क्रम में प्रभारी अधिकारी प्रीति कुमारी,सहायक निदेशक द्वारा आईपीएम के महत्व,आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में बताया गया तथा इसके विधि को अपनाने का अनुरोध किया । विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड  के उप निदेशक एस. एस. पूर्ति  द्वारा  बागवानी संबंधित विषयों के बारे में एवं श्रीमति कालेन खालको, कनीय पौध संरक्षण अधिकारी रांची द्वारा विभिन्न फसलों में कीट व्याधि की पहचान के बारे में  विस्तार से बताया गया 

कार्यक्रम के दौरान केंद्र की प्रियंका मालाकार,सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी द्वारा ट्राईकोडर्मा से बीज उपचार का प्रदर्शन, मित्र एवं शत्रु कीटों की पहचान के बारे मे तथा कीटनाशकों के लेवल एवं कलर कोड के बारे में तथा फसलों में लगने वाले विभिन्न कीट रोग व्याधि के बारे में विस्तार से बताया गया। प्यारी सांगा,सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी द्वारा यांत्रिक विधियों जैसे येलो स्टीकी, ब्लू स्टीकी, फेरो मैन ट्रैप, फल मक्खी जाल, लाइट ट्रैप के उपयोग के विषय में, नीम आधारित एवं अन्य वानस्पतिक कीटनाशक के महत्व  तथा भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा विकसित किए गए एनपीएसएस ऐप के उपयोग एवं महत्व के विषय में बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अधिकारियों द्वारा आईपीएम प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें आईपीएम के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम के दौरान केंद्र के उमेश कुमार शर्मा, तकनीकी सहायक भी मौजूद रहे । कार्यक्रम में  50 से अधिक प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।