कोडरमा में सर्पदंश से दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, चार अस्पतालों में इलाज की कोशिश रही नाकाम
कोडरमा ज़िले के सतगावां थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ गुरुवार की देर रात जहरीले सांप के डसने से एक दो वर्षीय बच्चे की जान चली गई। मासूम की पहचान मिथुन कुमार के पुत्र मानविक कुमार के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
यह दुखद हादसा उस वक्त हुआ जब मानविक अपने माता-पिता के साथ घर में सो रहा था। अचानक एक विषैला सांप घर में घुस आया और बच्चे को डस लिया। बच्चे की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे तुरंत सतगावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
नस नहीं मिली, डॉक्टर ने दी दूसरे अस्पताल जाने की सलाह
बच्चे के पड़ोसी सुरेंद्र पांडेय ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर ने एंटी वेनम इंजेक्शन लगाने के लिए नस खोजने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में डॉक्टर ने एंटी वेनम इंजेक्शन परिजनों को सौंपते हुए उसे किसी अन्य अस्पताल में लगवाने की सलाह दी।
परिजन मानविक को सतगावां के एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ इंजेक्शन लगाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताकर उसे कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
फिर भी माता-पिता की उम्मीद खत्म नहीं हुई। वे बच्चे को लेकर गिरिडीह के खिजरी पहुँचे, जहाँ उन्हें बताया गया कि वहां केवल वयस्कों का सर्पदंश इलाज होता है। इसके बाद परिजन देवघर स्थित एम्स ले गए, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने मानविक को मृत घोषित कर दिया।
कोडरमा में सर्पदंश से बच्चों की लगातार मौत
परिवार अपने बेटे के शव को लेकर अंततः अपने गांव नासरगंज, सतगावां लौट आया। बता दें कि कोडरमा जिले में यह बीते सप्ताह में सर्पदंश से बच्चों की मौत का दूसरा मामला है। इससे पहले मंगलवार को मरकच्चो प्रखंड के बरियारडीह गांव में एक बिरहोर समुदाय के बच्चे की सांप काटने से जान चली गई थी।







