दो दिवसीय झारखंड दौरे पर केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी, नये प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला
केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी अपने दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे। रांची एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सीसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया। दौरे के दौरान मंत्री किशन रेड्डी सीसीएल और सीएमपीडीआई के प्रोजेक्ट्स की प्रगति का जायजा लेंगे। इसके साथ ही, वे कांके क्षेत्र में सीसीएल के 200 बेड वाले अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इस अस्पताल के लिए सुकरहट्ट रोड पर भूमि निर्धारित की गई है। इसके अलावा, गांधीनगर कॉलोनी में कर्मचारियों के लिए नए आवासीय प्रोजेक्ट की भी नींव रखी जाएगी।
मंत्री का यह दौरा केवल प्रोजेक्ट्स की समीक्षा तक सीमित नहीं रहेगा। वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में झारखंड में कोयला कंपनियों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा होगी। संभावना है कि मुख्यमंत्री कोयला कंपनियों से जुड़े बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये का मुद्दा उठाएं।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में कोयला उद्योग की स्थिति को मजबूत करना और कर्मचारियों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाना है। केंद्रीय मंत्री के इस दौरे को कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों के लिए भी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा बातचीत के दौरान कोयला उत्पादन में आ रही चुनौतियों और उनके समाधान पर भी चर्चा हो सकती है। दौरा समाप्त करने के बाद मंत्री किशन रेड्डी दिल्ली लौट जाएंगे।