Movie prime

मौसम ने बिगाड़ी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की यात्रा योजना, अब शाम 6 बजे होगा रातू रोड फ्लाइओवर का उदघाटन

झारखंड के गढ़वा में कार्यक्रम समाप्त करने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को दोपहर 2:30 बजे के आसपास हेलीकॉप्टर से रांची रवाना होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ान की अनुमति नहीं मिल सकी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने हेलीकॉप्टर के हल्के वजन और कम पावर को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से इनकार कर दिया।

हेलीकॉप्टर नहीं उड़ा तो बदला गया पूरा कार्यक्रम
मौसम के कारण बाधित यात्रा को देखते हुए अब गडकरी सीधे गढ़वा से गया के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए हैं। वहां से वे एक सर्विस विमान के जरिए रांची पहुंचेंगे। रांची में उनके आगमन का समय अब शाम 6:00 बजे निर्धारित किया गया है। वे सीधे ओटीसी ग्राउंड में आयोजित समारोह में भाग लेंगे, जहां रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जाएगा।

बताते चलें कि गडकरी के पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार रांची पहुंचने के बाद उन्हें रेडिएशन ब्लू होटल में भोजन करना था और फिर ओटीसी ग्राउंड पहुंचना था। लेकिन मौसम के कारण पूरी यात्रा योजना में फेरबदल करना पड़ा है और अब वे होटल न जाकर सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वहीं फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह के बाद गडकरी, रांची के सांसद संजय सेठ के आवास पर कुछ देर रुकेंगे जहां उनके लिए चाय-नाश्ते का आयोजन किया गया है। इसके बाद वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।