Movie prime

रांची : केन्द्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने रिम्स में पावरग्रिड द्वारा निर्मित विश्राम सदन का उद्घाटन किया

पावरग्रिड के निगमित सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत झारखंड के मशहूर अस्पताल रिम्स रांची में पावरग्रिड द्वारा बनाए गए “पावरग्रिड विश्राम सदन” का उद्घाटन केंद्रीय विद्युत सह आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रक्षा राज्य मंत्री, मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री एवं कांके विधायक समरी लाल, आर. के. त्यागी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (पावरग्रिड), प्रो. डॉ. राज कुमार, निदेशक, रिम्स, रांची उपस्थित थे। 
इस अवसर पर मनोहर लाल ने पावरग्रिड के इस सामाजिक कार्य की सराहना की एवं कहा कि इस परियोजना से रांची क्षेत्र के सुदूर क्षेत्रों से आए मरीज़ों के परिजनों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने देश की मज़बूत विद्युत परिपेक्ष के विषय में बात की और भारत सरकार की अफ़ॉर्डबल पावर फ़ोर ऑल पहल की तारीफ़ की। 
लगभग 5034 वर्ग मीटर में बने पावरग्रिड विश्राम सदन की क्षमता 310 बिस्तरों की है एवं इसे लगभग रु.18 करोड़ की लागत से तैयार किया गया। इसमें रीसेप्शन, डाइनिंग हाल, कैफेटेरिया, किचन, सामूहिक कक्ष, हरेक (5) तलों पर वॉटर प्युरिफ़ायर, बाथरूम्स जैसी सुविधायें उपलब्ध हैं। पावरग्रिड विश्राम सदन के सभी कमरे बेड, मैट्रेस एवं फर्नीचर आदि से सुसज्जित हैं। इस पावरग्रिड विश्राम सदन का मरीजों के परिजन लाभ उठा पाएंगे। इसी के साथ पावरग्रिड सीएसआर पहलों से पूरे भारत वर्ष में आर्थिक व सामाजिक विकास में योगदान कर ग्रामीण विकास, शिक्षा, हेल्थकेयर, कौशल विकास, पर्यावरण, पेयजल, जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रहा है।