Movie prime

पेड़ से टकराई बेलगाम कार, गाड़ी में सवार चारों युवक की स्थिति गंभीर

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सोमवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। रात करीब एक बजे तेज रफ्तार BR01HX0611 नंबर की कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और उसमें सवार चार युवक सड़क पर बिखर गए।

गंभीर हादसे के बाद कर्मियों ने दी सूचना
मोरहाबादी मैदान में चुनाव ड्यूटी के लिए वाहनों की तैनाती थी, जहां वाहन कोषांग के कर्मचारी भी मौजूद थे। हादसे की आवाज सुनते ही उन्होंने तुरंत मोरहाबादी टीओपी के सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस और पीसीआर बुलवाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

तेज रफ्तार से क्षतिग्रस्त हुआ पेड़ और कार
मौके पर मौजूद एक स्कूल बस ड्राइवर ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत अधिक थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के साथ-साथ पेड़ भी बुरी तरह टूट गया। बस चालकों ने बताया कि अचानक आई जोरदार आवाज ने उनकी नींद तोड़ दी। बाहर आकर देखा तो हादसे का भयानक नज़ारा था।

दो युवक गंभीर हालत में
पुलिस अधिकारी विकास कुमार के अनुसार, चारों घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। इनमें से दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस की समय पर मौजूदगी ने स्थिति को संभालने में मदद की। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।