Movie prime

झारखंड विधानसभा में विधि व्यवस्था पर हंगामा, भाजपा विधायक सीपी सिंह ने डीजीपी के बयान पर उठाये सवाल

झारखंड विधानसभा में शून्यकाल शुरू होते ही राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा मच गया। भाजपा विधायक सीपी सिंह ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा, "लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, लेकिन सरकार के कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही। डीजीपी का बयान बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। वे खुद मान रहे हैं कि अपराधों की साजिश जेल से हो रही है, तो फिर प्रशासन इसे रोक क्यों नहीं पा रहा?" उन्होंने मांग की कि जेल में बंद अपराधियों को रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ होनी चाहिए और मामले का जल्द खुलासा किया जाना चाहिए।

इससे पहले, झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य में हो रहे अपराधों की कड़ियां जेल में बंद गैंगस्टरों से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के जेल ट्रांसफर किए गए हैं और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। डीजीपी ने गैंगस्टर विकास तिवारी, अमन साहू और अमन श्रीवास्तव का नाम लेते हुए भरोसा दिलाया कि पुलिस इस पर गंभीरता से काम कर रही है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में झारखंड में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के मामले में अब तक पुलिस खाली हाथ है। वहीं, रांची के एक आश्रम में हुए डबल मर्डर केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, रांची में कोयला कारोबारी पर हुए हमले को लेकर डीजीपी ने दावा किया है कि अपराधियों की पहचान हो चुकी है और एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर सरकार से जवाब मांगा गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।