Movie prime

वक्फ संशोधन बिल पर भड़के मंत्री इरफान अंसारी, कहा- एक इंच जमीन भी दान नहीं देंगे

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि वक्फ की जमीन का एक टुकड़ा भी किसी को दान नहीं दिया जाएगा। उन्होंने इस बिल को पूरी तरह अस्वीकार्य बताते हुए केंद्र सरकार से इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

‘वक्फ की जमीन नहीं देंगे, बिल वापस लें’
मंत्री इरफान अंसारी का कहना है कि जैसे केंद्र सरकार को तीन कृषि कानूनों को जनदबाव में वापस लेना पड़ा था, उसी तरह वक्फ संशोधन विधेयक को भी अल्पसंख्यकों के विरोध के कारण हटाना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार पीछे नहीं हटी तो सड़कों पर जोरदार आंदोलन होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा मामला सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। पहले एनआरसी और अब वक्फ बोर्ड संशोधन बिल जैसे कदम अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने के इरादे से उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी एनआरसी लागू करने का सपना देख रही है, लेकिन यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। मंत्री ने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक समाज ने कभी भी बीजेपी से कोई अपेक्षा नहीं की, न ही उनके दरवाजे पर कोई मांग लेकर गया। यही कारण है कि बीजेपी को अल्पसंख्यकों का वोट नहीं मिलता और न ही मिलेगा।

गौरतलब है कि जैसे ही केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित किया, विपक्ष खासकर इंडिया गठबंधन के नेता और कई मुस्लिम संगठनों ने इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया। मंत्री इरफान अंसारी इस विरोध की अगुवाई करने वालों में शामिल हैं।