Movie prime

नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी.के. सिंह ने की राज्यपाल से मुलाक़ात

झारखंड के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से आज नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू के नव नियुक्त कुलपति डॉ. डी.के. सिंह ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर जोर दिया।

राज्यपाल गंगवार ने डॉ. सिंह को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। साथ ही, अकादमिक कैलेंडर का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और शैक्षणिक सत्र को नियमित बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रयास करने की बात कही।