राज्य की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 46.80 % रहा मतदान प्रतिशत
Jun 1, 2024, 14:07 IST
देश मे लोकतंत्र का महापर्व अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर (दुमका, गोड्डा और राजमहल) सुबह तकरीबन 7 बजे से ही मतदान जारी है. गौरतलब है कि आज झारखंड में चौथे चरण (देश का सातवां चरण) का मतदान हो रहा है. इस चरण में निशिकांत दुबे, सीता सोरेन, विजय हांसदा एवं ताला मरांडी समेत 52 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक राज्य में 46.80 % मतदान हुआ।
दोपहर 1 बजे तक इतना रहा वोटर टर्न आउट
गोड्डा : 45.91%
दुमका : 46.90%
राजमहल : 47.76%