Movie prime

शादी का विज्ञापन बना जाल, नौकरी दिलाने के नाम पर मेडिकल प्रतिनिधि से ठगी

देवघर में बेटी की शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर विज्ञापन देना एक मेडिकल प्रतिनिधि को महंगा पड़ गया। अज्ञात ठग ने सरकारी अधिकारी बनकर भरोसा जीत लिया और धीरे-धीरे उसे झांसे में लेकर बैंक खाते से 33,495 रुपये उड़ा लिए। ठगी की भनक लगते ही पीड़ित ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवघर नगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति, जो पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं, ने अपनी बेटी की शादी के लिए एक विवाह एजेंसी में विज्ञापन दिया था। कुछ ही दिनों बाद एक व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को केंद्र सरकार का अधिकारी बताया और पारिवारिक परिचय बढ़ाया।

बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़ित से उसकी बेटी के शैक्षणिक दस्तावेज और अन्य प्रमाणपत्र मंगवाए। उसने भरोसा दिलाया कि वह बीटेक कर चुकी युवती को एक प्रतिष्ठित पद पर नौकरी दिला सकता है। पीड़ित उसकी बातों में आ गया।

कुछ समय बाद जब उसके खाते से 33,495 रुपये की कटौती हुई, तब जाकर उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर थाना में की और संबंधित बैंक को भी धोखाधड़ी की जानकारी दी है।

पुलिस फिलहाल कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।