Movie prime

लातेहार में जंगली हाथियों का कहर, ग्रामीणों ने वन विभाग से मांगी मदद

 

लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चंदवा प्रखंड के रूद गांव में हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे ग्रामीणों को भारी क्षति उठानी पड़ी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ा, लेकिन कुछ युवक हाथियों के नजदीक जाकर जान जोखिम में डालते नजर आए।

पिछले कुछ दिनों से चंदवा, बालूमाथ, बरियातू और हेरहंज जैसे क्षेत्रों में जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया हुआ है। ये हाथी प्रतिदिन किसी न किसी गांव में घुसकर घरों और फसलों को तहस-नहस कर रहे हैं। हाल ही में, लगभग 11 हाथियों का एक झुंड चंदवा के रूद गांव में खेतों में तबाही मचाते देखा गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण खेतों में इकट्ठा हुए और शोर मचाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की। अंततः हाथी जंगल की ओर लौट गए।

ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में बड़े हाथियों के साथ छोटे हाथी भी शामिल थे, जो फसलों को नष्ट कर रहे थे। इस समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है और फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

लातेहार वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे हाथियों से दूर रहें और किसी भी घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दें, ताकि हाथियों के हमले से बचाव हो सके।