कांके में युवती पर तेजाब से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
रांची के कांके क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां अज्ञात हमलावरों ने एक युवती पर तेजाब फेंककर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। तेजाब हमले में युवती का शरीर बुरी तरह झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए तत्काल स्किन केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना कांके और रातू थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित एक चौक की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती पर कुछ लोगों ने अचानक तेजाब फेंका और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भाग निकलने में सफल रहे।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से झुलसी युवती को अस्पताल पहुंचाया और फिर पुलिस को सूचित किया गया। जैसे ही सूचना मिली, रांची रूरल एसपी, हेडक्वार्टर-1 डीएसपी अमर पांडेय और कांके थाना प्रभारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे और जांच में जुट गए।
पुलिस की एक टीम अस्पताल में पीड़िता से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है, जबकि दूसरी टीम घटनास्थल की छानबीन में लगी है। फिलहाल इस वारदात के पीछे की मंशा और हमलावरों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है।डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
खबर अपडेट जारी है...







