ऑनलाइन कुत्ता मंगाना पड़ा भारी, साइबर ठगों ने महिला से ठगे 40 हजार रुपये
देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र की निवासी मंजू देवी साइबर ठगी का शिकार हो गईं। उन्होंने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पालतू कुत्ता मंगवाने की कोशिश की, लेकिन डिलीवरी के नाम पर अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनसे 40 हजार रुपये की ठगी कर ली।
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अपने परिजनों के आग्रह पर एक पपी की बुकिंग की थी, जिसकी डिलीवरी 23 जुलाई को होनी थी। उसी दिन उन्हें एक अजनबी का फोन आया, जिसने खुद को डिलीवरी एजेंट बताया। फोन करने वाले ने कहा कि डिलीवरी से पहले कुछ शुल्क और सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। साथ ही उसने तत्काल भुगतान करने पर विशेष ऑफर का लालच भी दिया।
ठग की बातों में आकर मंजू देवी ने QR कोड स्कैन कर चार बार में कुल 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। शाम तक जब डिलीवरी नहीं हुई और कॉल करने वाले ने फिर पैसे मांगे, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद वे अपने पति के साथ साइबर थाना, देवघर पहुंचीं और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि साइबर ठगी से बचने के लिए कोई भी ऑनलाइन भुगतान करने से पहले जांच-पड़ताल जरूर करें।







