पति और बेटे को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला, पंचायत और परिवार ने किया किनारा
रामगढ़ जिले के कोराम्बे गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने दो साल के बेटे और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागने का फैसला किया। यह मामला माला गोला थाना क्षेत्र का है, जहां निशा कुमारी नामक विवाहिता 21 सितंबर को अपने बेटे सूर्यांश को लेकर प्रेमी पवन कुमार के साथ फरार हो गई। पति संदीप कुमार महतो ने पत्नी और बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट गोला थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद 25 सितंबर को पुलिस ने निशा को बरामद किया, लेकिन उसने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अब पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी पवन के साथ रहना चाहती है। उसने यह भी कहा कि चाहे उसे अपने बेटे को छोड़ना ही क्यों न पड़े, वह अब वापस ससुराल नहीं जाएगी।
बताते चलें कि गुरुवार को गोला थाने में पूरे दिन पंचायत चली, जिसमें गांव और परिवार के लोग सुलह कराने की कोशिश करते रहे। लेकिन न तो निशा मानी, न उसका प्रेमी पवन कुमार और न ही निशा का पति संदीप। संदीप ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने बेटे को लेकर घर लौटेगा और अब निशा के साथ नहीं रह सकता क्योंकि उसने पहले भी इस तरह की गलती की है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में निशा और पवन को गांव या परिवार से कोई समर्थन नहीं मिला। पवन के पिता सिकंदर महतो ने भी उसे त्यागते हुए साफ कह दिया कि पवन अब उनका बेटा नहीं रहा और वह किसी भी कागजात पर साइन नहीं करेंगे। वहीं, निशा के ससुराल वालों ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया।
गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पता चला कि वह प्रेमी के साथ भाग गई थी। दोनों बालिग होने के कारण उन्होंने अपना निर्णय लिया और शादी करने का फैसला किया। थाने से दोनों को उनके फैसले के बाद छोड़ दिया गया।