Movie prime

अलविदा जुमे की नमाज अदा, वक़्फ़ बिल संशोधन के खिलाफ नमाजियों ने जताया विरोध

राजधानी रांची की विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई, जहां बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर देश की उन्नति और समाज में आपसी भाईचारा बरकरार रखने की दुआएं मांगी गईं। इसके साथ ही, वक़्फ़ बिल अमेंडमेंट के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काले फीते बांधकर अपनी नाराजगी जाहिर की। यह विरोध मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।

News Hub