Movie prime

ईडी कार्यालय पहुंचे योगेंद्र साव, जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ शुरू

बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव आज प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे हैं। ईडी ने योगेंद्र साव को समन जारी कर आज पूछताछ हेतु रांची स्थित ईडी कार्यालय बुलाया था। गौरतलब है कि, जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा योगेंद्र साव के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी। 

ईडी दफ्तर जाने से पहले योगेंद्र साव ने क्या कहा 
ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले योगेंद्र साव से मीडिया ने सवाल पुछा। ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों ने उनसे जमीन से जुड़े मामले में सवाल किया। इसपर योगेंद्र साव ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं। केंद्रीय एजेंसियां अपना काम करती रहती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां स्वतंत्र है। उन्हें पूरा विश्वास है कि जिस मामले में उनसे ईडी जांच कर रही है उसकी निष्पक्ष जांच हो तो निर्दोष साबित होंगे। उन्होंने कहा कि वो एजेंसी का सम्मान करते हैं। योगेंद्र साव ने कहा कि वो एक राजनेता हैं, किसी आपराधिक छवि के व्यक्ति नहीं।