Movie prime

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर 16 नक्सली ढेर, ड्रोन से देखकर निशाना लगा रही फोर्स

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले और ओडिशा के सीमा क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच 36 घंटे चली भीषण मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है। घटनास्थल से एके-47, एसएलआर, इंसास जैसे स्वचालित हथियारों समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है। रायपुर जोन के आईजी अमरेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

संयुक्त अभियान की बड़ी सफलता
कुल्हाड़ी घाट के घने जंगलों में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर यह कार्रवाई की। सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया और इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसे नक्सल विरोधी अभियानों में अब तक की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।

महिला नक्सलियों के शव भी बरामद
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर नक्सलियों को घेर लिया। शुरुआती सर्चिंग में एक महिला और एक पुरुष नक्सली के शव बरामद हुए। इसके बाद रातभर चली मुठभेड़ में 10 और नक्सली मारे गए। सूत्रों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों में कई महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं।

कोबरा जवान घायल, इलाज जारी
इस कार्रवाई में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जिसे रायपुर एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, इलाके में सर्चिंग अभियान अभी जारी है, और अन्य नक्सलियों के शव और हथियार बरामद होने की संभावना है।