Movie prime

40 साल के विलंब से जगदीश टाइटलर के विरूद्ध आये न्यायलय के प्राथमिक आदेश से करोड़ों सिखों को न्याय की अनुभूति हुई है : वीरेन्द्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली में सी.बी.आई. की विशेष अदालत द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर को 1984 में तीन सिखों की हत्या का दोषी पाये जाने का स्वागत किया है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि 40 साल के विलंब से जगदीश टाइटलर के विरूद्ध आये न्यायलय के प्राथमिक आदेश से करोड़ों सिखों को न्याय की अनुभूति हुई है। यह निर्णय 35 - 37 साल पहले आ जाता, यदि कांग्रेस जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार एवं कमलनाथ जैसे मानवता के दुश्मनों को संरक्षण ना देती। उन्होंने आगे कहा कि समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी 1984 के दंगे के पीड़ितों को न्याय दे और कम से कम अब तो जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार एवं कमलनाथ को कांग्रेस से निष्कासित करे।