Movie prime

लखीमपुर कांड: आरोपी अंकित दास ने एसआईटी के सामने किया सरेंडर

 

लखीमपुर कांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. लखीमपुर कांड के सहआरोपी अंकित दास ने एसआईटी के सामने सरेंडर कर दिया है. अंकित यूपी पुलिस के भारी दबाव के चलते कोर्ट में हाज़िर नहीं हुआ. लेकिन अब अंकित दास ने एसआईटी के सामने सरेंडर कर दिया है. वैसे बता दे अंकित दास सरेंडर करने के लिए वकीलों के साथ पहुंचा था. कल ही अंकित ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी भी दी थी. अंकित के साथ उनका गनर लतीफ भी मौजूद था. इतना ही नहीं बता दे अंकित पूर्व सांसद अखिलेश दास का भतीजा है और इस केस में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा का करीबी है.

आपको बता दे कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पुलिस अंकित दास को ढूंढने के लिए रविवार को लखनऊ के पुराना किला मोहल्ले में उनके घर पर भी पहुंची थी. लेकिन अंकित वहां मौजूद नहीं थे. अंकित के घर पर जाकर भी पुलिस ने उनके बारे में पूछताछ की थी. अंकित दास की तलाश में पुलिस ने कई जगह छापेमारी की भी की. बता दे अखिलेश दास कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री थे. अखिलेश दास यूपी में कांग्रेस के दिग्गज नेता हुआ करते थे और बाद में वह बसपा में शामिल हो गए थे. अखिलेश दास मनमोहन सिंह सरकार में इस्पात राज्यमंत्री भी रहे हैं और उसके बाद उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया था. अखिलेश दास का अप्रैल 2017 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.