अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA की सख्ती, एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारी हटाये गये

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद एविएशन सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर डीजीसीए (DGCA) ने कड़ा कदम उठाया है। शनिवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों—डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग विभाग की चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और प्लानिंग से जुड़ी पायल अरोड़ा—को उनके पदों से हटाने का आदेश दिया।
ये कार्रवाई क्रू प्रबंधन और शेड्यूलिंग से जुड़े नियमों के गंभीर उल्लंघन के चलते की गई है। DGCA ने स्पष्ट रूप से कहा कि तीनों अधिकारियों को तुरंत क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग की जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाए।
एयर इंडिया ने कार्रवाई पर दी प्रतिक्रिया
एयर इंडिया ने कहा है कि DGCA के आदेश का पालन कर लिया गया है। अब कंपनी के चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर अस्थायी रूप से इंटीग्रेटेड ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर की निगरानी करेंगे। यह आदेश 20 जून को जारी किया गया था, लेकिन सार्वजनिक रूप से इसकी जानकारी शनिवार को सामने आई।

गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई थी। यह विमान लंदन के लिए रवाना हुआ था लेकिन तकनीकी खामी के कारण मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया। इस दुर्घटना में 270 यात्रियों की मृत्यु हो गई, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया।
इन तीन बिंदुओं पर हुई सख्त कार्रवाई
-अनियमित तरीके से क्रू का चयन करना।
-आवश्यक उड़ान अनुभव और लाइसेंसिंग नियमों की अनदेखी।
-शेड्यूलिंग मानकों का पालन न करना।
DGCA के कड़े निर्देश
-एयर इंडिया को निर्देश दिया गया है कि इन अधिकारियों को तत्काल नॉन-ऑपरेशनल जिम्मेदारियों में बदला जाए और इन्हें किसी भी फ्लाइट सेफ्टी या क्रू संबंधित भूमिका से दूर रखा जाए।
-10 दिनों के भीतर DGCA को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपनी होगी।
-इनके विरुद्ध अंतर-विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाए।
-भविष्य में अगर कोई और नियम उल्लंघन पाया गया तो लाइसेंस रद्द, भारी जुर्माना या ऑपरेटर परमिशन वापस लेने जैसी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
फ्लाइट रद्द होने का सिलसिला जारी
एयर इंडिया की बोइंग 787-8/9 विमान सेवा पिछले 10 दिनों से लगातार प्रभावित हो रही है। 12 से 20 जून के बीच 84 फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी हैं। केवल 20 जून को ही 8 उड़ानें रद्द हुईं। वहीं, 19 जून को वियतनाम जा रही फ्लाइट AI388 को तकनीकी खराबी के चलते उड़ान के बीच से दिल्ली वापस लौटाया गया। इसी दिन पुणे जा रही एक अन्य फ्लाइट में पक्षी के टकराने की घटना के बाद उसकी वापसी यात्रा भी रद्द करनी पड़ी।