Movie prime

NIRF की रैंकिंग में BHU ने बरकरार रखा स्थान, बना देश का पांचवां सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय

NIRF की रैंकिंग में BHU ने बरकरार रखा स्थान, बना देश का पांचवां सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैंकिंग जारी की। रैंकिंग के मुताबिक, सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) को विश्वविद्यालय श्रेणी में पांचवां स्थान मिला है। इस रैंकिंग में विश्वविद्यालय को 66.05 अंक प्राप्त हुए हैं. बता दें कि पिछले साल भी बीएचयू इसी स्थान पर था. 

वहीं, IIT-BHU को इस साल की NIRF रैंकिंग में भारत के टॉप-10 इंजीनियरिंग कैटेगरी वाले इंस्टीट्यूट में शामिल कर लिया गया है। पिछले साल IIT-BHU को 15वां स्थान मिला था। इस बार 5 रैंक की उछाल मिली है। डायरेक्टर प्रो. अमित पात्रा ने बताया कि संस्थान ने एकेडमिक एक्सीलेंस और रिसर्च इनोवेशन काफी कामयाबी पाई है, जिसकी वजह से नंबर बढ़े हुए हैं। इसके अलावा, यूपी के ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को देश में 8वां स्थान मिला है। एग्रीकल्चर और इससे जुड़े कोर्स के मामले में BHU के कृषि विज्ञान संस्थान को चौथी रैंक से नवाजा गया है।