एयरटेल यूजर्स के लिए बड़ी राहत, अब स्पैम कॉल्स से मिलेगी राहत, जानें क्या है एयरटेल का AI आधारित डिटेक्शन सिस्टम
Sep 25, 2024, 16:08 IST
स्पैम कॉल्स और फर्जी मैसेज से परेशान स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारती एयरटेल ने अपने नेटवर्क पर एआई-आधारित तकनीक लागू करने की घोषणा की है, जो फर्जी कॉल्स और मैसेज पर अंकुश लगाएगी। यह तकनीक बिना किसी अतिरिक्त सर्विस रिक्वेस्ट या ऐप डाउनलोड के स्वतः ही सक्रिय हो जाएगी और रियल-टाइम में यूजर्स को संदिग्ध कॉल्स और मैसेज की जानकारी देगी।
एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने बताया कि यह नई सेवा 26 सितंबर की आधी रात से शुरू हो जाएगी। यह तकनीक एआई-सक्षम ‘स्पैम डिटेक्शन’ सिस्टम के जरिए सिर्फ दो मिलीसेकंड में कॉल का विश्लेषण करती है और यूजर्स को तुरंत अलर्ट भेजती है। विट्टल ने स्पष्ट किया कि इस सेवा का उपयोग पूरी तरह मुफ्त होगा, लेकिन कॉल को ब्लॉक करना या नहीं करना यूजर पर निर्भर करेगा।
Gopal Vittal on #AirtelFightsSPAM "Airtel customers will get Spam Identification on their devices for SMS/Calls without a need for any app or extra charge." pic.twitter.com/Sl1F7Rd0i4
— airtel India (@airtelindia) September 25, 2024
गोपाल विट्टल ने बताया कि सर्विस कॉल्स जैसे स्विगी और जोमेटो को स्पैम से अलग रखने के लिए अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों से बातचीत चल रही है। फिलहाल यह सेवा सिर्फ स्मार्टफोन पर उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे फीचर फोन के लिए भी अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, अगर कोई नंबर गलती से स्पैम की कैटेगरी में आ जाता है, तो उसे सही कैटेगरी में लाने का सिस्टम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।
एयरटेल की इस नई पहल से यूजर्स को स्पैम कॉल्स से काफी राहत मिलेगी और उनके कॉलिंग अनुभव में सुधार होगा।