Movie prime

अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित महापौर पद पर चुनाव न कराने को लेकर भाजपा पार्षदों ने सदन में जताया विरोध

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने महापौर डा. शैली ओबेराय और आम आदमी पार्टी से मांग की है कि वह बिना देरी के महापौर चुनाव कराए नहीं तो भाजपा सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी। गलत तरीके से महापौर अनुसूचित जाति के पद पर कब्जा करके बैठी है। ऐसे में उन्होंने नैतिक अधिकार महापौर पद पर बैठने का खो दिया है। अगर, 'आप' ने जल्द महापौर चुनाव की घोषणा नहीं की तो भाजपा महापौर के दफ्तर पर ताला लगा देगी। उन्होंने बताया कि आज एमसीडी हाउस की बैठक में भाजपा के पार्षदों ने महापौर चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही ब्राजील घूमने जा रही महापौर का विरोध किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को प्रदूषण में छोड़कर महापौर ब्राजील घूमने जा रही है, जो कि दिल्ली वालों के साथ अन्याय है।

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता है क्योंकि जो महापौर का चुनाव अप्रैल 2024 में होना चाहिए था वह अब तक नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार सदन की बैठक में यह मुद्दा उठाया। साथ ही सोमवार को भी महापौर के सदन में आने से पहले इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि अगर, अब भी महापौर ने चुनाव नहीं कराया तो भाजपा महापौर के दफ्तर पर ताला लगा देगी। साथ ही सड़क से लेकर सदन तक अपना संघर्ष जारी रखेगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता जहां वायु प्रदूषण के कारण परेशान हैं और महापौर पार्षदों को 12 हजार रुपये की थाली का खाना खिलाकर जाहिर कर दिया है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुद्दों को लेकर कितनी संवेदनहीन है। महापौर को निगम सदन में जनहित के मुद्दे सफाई व्यवस्था और वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए थी लेकिन आप पार्षदों को 18 लाख रुपये की राशि से लंच का आयोजन किया गया था। इसलिए महापौर ने बैठक में कोई चर्चा नहीं की और सदन की बैठक को बिना चर्चा के स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि कर्मचारियों को अभी तक वेतन और बकाया नहीं मिल रहा है वहीं दीपावली का बोनस भी नहीं दिया गया है वहां पर महापौर 18 लाख रुपये की राशि से 150 पार्षदों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को खाना खिला रही है।