Movie prime

बीजेपी सांसद वरुण गांधी कोरोना पॉजिटिव, Tweet कर दी जानकारी

 

देश में कोरोना की तीसरी लहर में लोग तेजी से संक्रमित हो रहे है. वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी  से पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी की कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जी हां इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 3 दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में हैं. चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती खुराक देनी चाहिए.

zx

आपको बता दे कि वरुण गांधी चुनाव प्रचार के सिलसिले में पीलीभीत गए थे. यहां उन्होंने अपनी पार्टी की उपलब्धियों के संबंध में जनसभाओं में भाग लिया था और लोगों से मुलाकात भी की थी. इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने पर उन्होंने कोरोना जांच कराई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सांसद ने अपने साथी नेताओं और अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियातन कोरोना जांच कराने की अपील की है. साथ ही वरुण गांधी ने चुनाव आयोग से राजनीतिक कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को कोरोना का डोज लगवाने की अपील की है. 

Read more at: https://newshaat.com/corona-updates/omicron-continues-to-spread-its-feet-in-the-country/cid6198374.htm