Movie prime

उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने 59 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

 
xsc

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से उम्मीदवार होंगे जबकि मदन कौशिक हरिद्वार से और पुरोला से दुर्गेस्वर लाल और यमनोत्री से केदार सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

Bihar BJP: Post-assembly elections, Bihar BJP continues to be in active  mode - The Economic Times

इतना ही नहीं गंगोत्री से सुरेश चौहान, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट, थराली से गोपाल राम, कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनसाली से शक्ति लाल, देवप्रयाग से विनोद खण्डारी, सुबोध उनियाल को नरेंद्रनगर को टिकट दिया गया है. वहीं प्रतापनगर से विजय सिंह पंवार, धनौल्टी से प्रीतम सिंह और चकराता से राम शरण उम्मीदवार होंगे. बता दे चुनाव सम‍िति से हरी झंडी मिलने के बाद उत्‍तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा गुरुवार को की गई. वैसे बता दे उत्‍तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवर को मतदान होगा, जिसके बाद वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. 

Read more at: https://newshaat.com/corona-updates/there-was-a-jump-in-the-case-of-corona-in-the-country/cid6277133.htm