उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने 59 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से उम्मीदवार होंगे जबकि मदन कौशिक हरिद्वार से और पुरोला से दुर्गेस्वर लाल और यमनोत्री से केदार सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
इतना ही नहीं गंगोत्री से सुरेश चौहान, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट, थराली से गोपाल राम, कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनसाली से शक्ति लाल, देवप्रयाग से विनोद खण्डारी, सुबोध उनियाल को नरेंद्रनगर को टिकट दिया गया है. वहीं प्रतापनगर से विजय सिंह पंवार, धनौल्टी से प्रीतम सिंह और चकराता से राम शरण उम्मीदवार होंगे. बता दे चुनाव समिति से हरी झंडी मिलने के बाद उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा गुरुवार को की गई. वैसे बता दे उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवर को मतदान होगा, जिसके बाद वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Read more at: https://newshaat.com/corona-updates/there-was-a-jump-in-the-case-of-corona-in-the-country/cid6277133.htm