Movie prime

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में धमाका, एक पुलिसकर्मी घायल

 
ghg

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में बृहस्पतिवार सुबह रहस्यमयी तरीके से एक विस्फोट हो गया. दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रिपोर्टों के अनुसार, कोर्ट में एक लैपटॉप में विस्फोट हो गया. वैसे इस धमाके में एक पुलिस घायल हो गए है जिसे एंबुलेंस की मदद से नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 10 बजकर 40 मिनट पर विस्फोट की जानकारी मिली जिसके बाद घटनास्थल पर सात अग्निशमन गाड़ियां भेजी गईं. अधिकारियों ने बताया कि अदालत में कार्यवाही निलंबित कर दी गई है.

zx

आपको बता दे कि पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहिणी कोर्ट को फ़िलहाल खाली करा दिया है और गेट बंद कर दिए हैं. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रोहिणी में जो धमाका हुआ है वो, लो इंटेसिटी ब्लास्ट है. पुलिस को मौके से आईईडी विस्फोटक और एक टिफिननुमा चीज मिली. एनएसजी को भी मौके पर बुलाया गया है. उधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश स्थाना भी रोहिणी कोर्ट के लिए रवाना हो गए.  

Read more at: https://newshaat.com/top-stories/video-surfaced-before-cds-bipin-rawat-helicopter-crashed/cid5984796.htm